Hero Pleasure Plus: बजट सेगमेंट वाले ग्राहकों के लिए हीरो कंपनी ने अपना Hero Pleasure Plus 2025 मॉडल लांच कर दिया है। यह नया स्कूटर खास करके युवाओं और लड़कियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसका हल्का वजन और आकर्षक डिजाइन शहर में आसान और आरामदायक राइडिंग के लिए शानदार होने वाला है।
हीरो के इस नए Pleasure Plus स्कूटर में कंपनी ने बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस ऑफर करी हैं साथ में कई सारे एडवांस स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिल जाता है चलिए जानते हैं इस स्कूटर के सभी फीचर्स की जानकारी।

Hero Pleasure Plus Features And Specifications
Hero Pleasure Plus Engine – सबसे पहले हीरो प्लेजर स्कूटर के इंजन की बात करें तो यहां पर आपको 110.9cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है जो 7000 RPM पर 8 bhp का पावर और 5500 RPM पर 8.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
Hero Pleasure Plus Top Speed & Range – स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा की होने वाली है और एक बार टैंक फुल करके आप इसे आसानी से 220 किलोमीटर तक चला पाएंगे।
Hero Pleasure Plus Brakes & Wheels – सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस Hero Pleasure Plus में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स को लगाया गया है इसके अलावा इसमें प्रमुख IBS (Integrated Braking System) टेक्नोलॉजी मिल जाती हैं।
Hero Pleasure Plus Dimensions – डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero Pleasure Plus की लंबाई अपेक्षित 1769mm, चौड़ाई 704mm और ऊंचाई 1161mm देखने के लिए मिल जाएगी एवं व्हीलबेस 1238mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm है जो भारतीय मार्केट की सड़कों पर काफी अच्छी स्टेबिलिटी निकाल कर देता है।
Hero Pleasure Plus Fuel Capacity – हीरो के स्कूटर में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.8 लीटर की देखने के लिए मिल जाती है जो लंबे सफर के लिए पर्याप्त साबित होती है यह अधिकतम 66kmpl किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल कर देता है।
Hero Pleasure Plus Suspension & Chassis – सस्पेंशन के तौर पर रियर में यूनिट स्विंग विद स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
Hero Pleasure Plus Price Details
भारतीय मार्केट में हीरो के इस आकर्षक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹73,178 से प्रारंभ हो जाती हैं एवं इसमें अतिरिक्त RTO चार्ज ₹6,585 और इंश्योरेंस ₹6,010 भी सम्मिलित किया जाता है और दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत ₹85,773 से प्रारंभ हो जाती हैं।
Also Read:
19000 का इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा धूम… 250 KM रेंज और लाइसेंस और टैक्स फ्री, 19000 देकर खरीदें