Carrier Portable AC: अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो चुके हैं और अपने लिए कोई बढ़िया विकल्प तलाश कर रहे हैं जिसमें इंस्टॉलेशन और तोड़फोड़ की आवश्यकता ना पड़े तो अब आपकी समस्या का समाधान Carrier लेकर आया है जिसने हाल ही में अपना नया पोर्टेबल Carrier PC-12MDK एयर कंडीशनर मार्केट में उतारा है।
यह नया एयर कंडीशनर खास करके उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो किराए के मकान में रहते हैं। अथवा जिनके पास दीवार में फिटिंग करवाने का अतिरिक्त विकल्प नहीं होता। आप इस एयर कंडीशनर को बिना किसी तोड़-फोड़ या इंस्टॉलेशन के, इसे बस ऑन करते ही ठंडी ठंडी हवा का मजा उठा सकते हैं।

Carrier Portable AC Details And Specifications
Feature – इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर के साथ ECO Sleep Mode मिलने वाले हैं जो बिजली की बचत करने में कारगर विकल्प साबित होते हैं। साथ में Gold Diamond Anti-Rust कोटिंग दी गई है जिसके साथ लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी।
इसमें Automatic Evaporation System मौजूद है जिसके साथ आपको पानी भरने की आवश्यकता नहीं पड़ती और ऑटो रीस्टार्ट बटन भी दिया गया है। एयर कंडीशनर 24 घंटे नॉनस्टॉप टाइमर को भी सपोर्ट करता है।
Loading Capacity – यह एयर कंडीशनर 9,000 BTU/h की कूलिंग कैपेसिटी (लगभग 2.6 kW) लोड उठाने में सक्षम है । अधिकतम 100 से 120 sq ft वाले कमरों के लिए इसे खरीदा जा सकता है।
कंपनी की ओर जाने वाली मॉडल का नाम Carrier PC-12MDK होने वाला है और यह पूरी तरीके से पोर्टेबल डिजाइन में उपलब्ध है। जिसमें किसी भी प्रकार की फिटिंग और इंस्टॉलेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती।
Installation & Services – बिना किसी अतिरिक्त इंस्टॉलेशन के कंपनी की ओर से इस प्रोडक्ट पर पूरे 1 साल की वारंटी और इसके कंप्रेसर पर 5 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलने वाली है। यह वर्तमान समय में भारत के कई सारे प्रमुख शहरों में कंपनी की सर्विस उपलब्ध कर रहा है।
Carrier Portable AC Price Details
Carrier कंपनी की ओर से आने वाला यह नया दमदार पोर्टेबल एयर कंडीशनर वर्तमान समय में डिस्काउंट ऑफर लगाने के बाद केवल ₹8,000 की शुरुआती कीमत पर मिल जाता है। इस एयर कंडीशनर की असल कीमत ₹24000 से प्रारंभ हो जाती हैं। लेकिन एक्सचेंज ऑफर और फाइनेंस प्लान के साथ इसे बेहद कम कीमत पर खरीदने का विकल्प मिल जाएगा।
यह प्रोडक्ट आपको Amazon, Flipkart, Reliance Digital जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करने का विकल्प मिल जाएगा और कंपनी की ओर से केवल 7 दिन में इसकी डिलीवरी की जाती है।
Also Read: